असली सोने की पहचान कितनी सही है!
वैसे आप लोगो के मन में सोने को लेकर एक सवाल हमेशा घूमता रहता है की आप जो वस्तुए सोने की समझ कर खरीदती है क्या वे असली सोने की है या किसी ने आपके साथ धोखा किया है इससे बचना है
ध्यान रखने योग्य योग्य
सबसे पहले हमें सोने चांदी की कोई भी वस्तु किसी अनजान व्यक्ति से नहीं खरीदनी चाहिए! क्योकि वो वस्तु नकली सोना यानि किसी अन्य धातु की बनी हो सकती है जो सोने के रूप में दीखता है पर सोने नहीं होता है! इस से बचने के लिए किसी सुनार कारीगर या दूकानदार जिसे आप काफी वर्षो से परिचित हो उसी से पहचान लें ताकि किसी भी प्रकार की कोई समस्या न हो तो उसकी की जिम्मेदारी उस दुकानदार की हो और आपको नुकसान का खतरा कम हो!
अब आपकी बात आगे बढ़ रही है! में आपको 3 गरेलू नुश्खे बताऊंगा जिस से आप अपने सोने के जेवर या किसी सोने की वस्तु के असली होने का परिष्कार अपने घर पर ही कर सकते हैं और ये जान लेंगे की वह वस्तु सोने की बनी हुई है या नकली है!
पहला कदम
सोने की जाँच के लिए आपको कुछ आवश्यक चीजे चाहिए जो इस प्रकार है!
1. सबसे पहले आपके पास एक रेती जिस फाइल में कहा जाता है वह होना चाहिए जिसमें से धातु की चीजो को घिसा जाता है
2. आपको 20 मिली नाइट्रिक एसिड की आवश्यकता होगी!
3. एक ग्लास में थोडा सा पानी
4. थोडा सा फटा पुराना कपडा या पेपर नैपकिन।
5. एक छोटा गिलास या प्लास्टिक की छड़
6. रबर के रोल
अब आप सोच रहे हैं की इस का इस्तेमाल आप कैसे करेंगे में आपको जैसा बताऊ हु वैसा वैसा करते जाइये! आप आसानी से अपने सोने का परिष्कार कर सकते हैं!
![]() |
| फेल / रेती गिसने के काम आने वाला |
3. एक ग्लास में थोडा सा पानी
![]() |
| रबर के टुकड़े |
सबसे पहले आप अपने हाथो में पहन ले ताकि सूरजब से आपके हाथ को कोई नुक्सान न हो!
सोने की चांदी के बारे में दिलचस्प तथ्य जानने के लिए नीचे दी गई सूची पर क्लिक करें।
अब पहले आप वो सोने की वस्तु ले लीजिये जिसका आप जांच करना चाहते हैं!
अब गिसने वाली रेती से उसके उस हिस्से को थोडा सा गिसे जहाँ से उसकी सुन्दरता खराब न हो क्योकि कहीं से भी गिसने से आपकी वास्तु पर दाग स्क्रेच आ सकते हैं इसलिए रख रख की आपकी वास्तु को नुक्सान हो सकता है।
अब आप कांच या प्लास्टिक की छड़ की सहायता से नाइट्रिक एसिड की एक या दो बूंदें उस वास्तु के गिसे हुए हिस्से पर डाल देंगे!
अब तुम क्या खोलो
अब आप देखें की आपने अपनी वस्तु के गिसे हुए स्थान पर नाइट्रिक एसिड की दो बूँदें रखी थी अगर वहा पर कुछ रासायनिक प्रक्रिया होती है और उसका रंग काला नीला या हरे रंग जैसा हो जाता है तो आपकी वस्तु सोने की बनी हुई नहीं है! अथार्त आपकी वस्तु फुल है क्योकि नाइट्रिक एसिड का हरा या नीला रंग ताम्बा और पीतल के संपर्क में आने से होता है! और काले रंग चांदी के संपर्क में आने से होता है।
इसी प्रकार यदि आपकी वास्तु पर नाइट्रिक एसिड की दो बूंद डालने पर एसिड से किसी प्रकार की कोई प्रतिक्रिया नहीं होती है तो उस वस्तु को पानी से धो ले और कपडे की सहायता से पोच ले और अब निश्चिन्त हो जाए आपकी वास्तु असली सोने से बनी हुई है। यह है कि कोई खराबी नहीं है!
इसके बारे में आपके कोई सवाल नहीं है। तो मुजे कॉमेंट करे जिसका जवाब आपको 24 घंटे में दिया जाएगा। और इस लेख को सब्सक्राइब करे ताकी मेरे द्वारा साझा की गई नई जानकारी आप तक पहले पहुंच जाएगी।
इसके बारे में आपके कोई सवाल नहीं है। तो मुजे कॉमेंट करे जिसका जवाब आपको 24 घंटे में दिया जाएगा। और इस लेख को सब्सक्राइब करे ताकी मेरे द्वारा साझा की गई नई जानकारी आप तक पहले पहुंच जाएगी।
अब हम हमारे दुसरे नुस्खे की तरफ बढ़ते है
दूसरा नुस्खा
इसमें भी आपको कुछ जरूरी चीजों की आवयश्कता होगी जो इस प्रकार है ।
1. एक रसायन जिसका नाम आम भाषा मे नौसादर है । उसकी आवयश्कता होगी लगभग 10 ग्राम ।
2. एक ताप रोधी पट्टिका जिसे जॉइन पेपर भी कहा जाता है उसकी आवयश्कता होगी ।
3. एक चिमटी जिस से गर्म वस्तु को पकड़ने में सहायता हो
4. एक गैस से संचालित होने वाली टोर्च जिस से वास्तु को गर्म कर सके ।
5. एक बर्तन में थोड़ा सा पानी जिसमे वस्तु को ठंडा कर सके ।
![]() |
| नौसादर बारीक पिसा हुआ । Ammonium chloride |
![]() |
| गरम करने के लिए जॉइनपेपर |
![]() |
| पकड़ने के लिए छोटी चिमटी |
![]() |
| गैस टोर्च |
अब सबसे पहले आप जिस सोने की वस्तु जिसकी जांच करना चाहते है उसको ताप रोधी पट्टी पर रख कर गैस टोर्च से हल्की हल्की आंच से लाल होने तक गर्म करें । ध्यान रहे अत्याधिक गर्म होने से आपकी वस्तु पिगल सकती है । इसलिए टोर्च की आंच हल्की रखे । क्यो की आप प्रशिक्षित नही होंगे । अगर आप को जानकारी है तो कोई फिक्र की बात नही । लाल गर्म होने के बाद आप उस वस्तु पर थोड़ा थोड़ा नौसादर डाले ।
अब सफेद धुँआ उठेगा। अब आप उस वस्तु को ठंडे पानी के अंदर डाल कर ठंडा करेंगे ।
अब आप क्या देखते है ।
क्या आपकी वस्तु का रंग तांबे जैसा लाल हो गया है । तो वह वस्तु तांबा पीतल की बनी हुई है ।
या आपकी वस्तु का रंग सफेद हो गया है । तो वह चांदी की बनी हुई है
या आपकी वस्तु का रंग सुनहरा यानी सोने जैसा गहरा पीला हो गया है। तो कोई शक नही है कि आपकी वस्तु असली सोने की बनी हुई है ।
तीसरा नुस्खा
ये हमारी आखरी जांच प्रक्रिया है । इसमे जिन चीजों की आवयश्यता होगी । वो इस प्रकार है ।
1. एक काला पत्थर जिसे आम भाषा मे कसौटी कहा जाता है। उसकी आवयविकता होगी।
2. रबर के सामान जो बूमाब से आपके हाथों को नुकसान से बचाएंगे।
3. थोड़ा सा पुराना सूती कॉटन का कपड़ा पेपर नैपकिन ।
4. एक गिलास की शीशी में 20 मिली। नाइट्रिक एसिड
5. एक गिलास या प्लास्टिक की छड़।
आइए शुरू करते हैं।
![]() |
| कसौटी जिस पर सोना गीसा जाता है । |
![]() |
| रबर के दस्ताने |
4. एक गिलास की शीशी में 20 मिली। नाइट्रिक एसिड
5. एक गिलास या प्लास्टिक की छड़।
आइए शुरू करते हैं।
अब आप उस सोने की वस्तु को ले और उस काल पत्थर यानी कसौटी पर अच्छे से दबा कर गीसें । ध्यान रहे गिसना इस तरह से है । जिससे काले पत्थर यानी कसौटी पर उस धातु जिसकी वह वस्तु बनी है उसका अच्छा गहरा निशान बन जाये अब आप कसौटी पर बने निशान पर कांच या प्लास्टिक की छड़ की सहायता से एक बूंद nitric acid डाले और 20 सेकंड ऐसे ही छोड़ दे ।
अब आप पुराने कॉटन के कपड़े की सहायता से कसौटी पर लगे एक बूंद नाइट्रिक एसिड को दबाकर पोच ले।
अब आप देखें कि कसौटी पर जो वस्तु को गिसने का निशान आया था। वह कसौटी से मिट गया है या वैसा ही बना हुआ है।
अगर माइट मिट गई है तो वो वस्तु सोने की नहीं हो सकती है।
और वह कसौटी पर वस्तु का निशान 50% या पूरा वैसा ही दिखाई दे रहा है तो आपकी वस्तु सोने की बनी हुई है। आपका परीक्षण सफल रहा।
आपको मेरा यह लेख पसंद आया। मेरे ब्लॉग को सब्सक्राइब करे जिससे समय समय पर आने वाली नई जानकारी सबसे पहले आप तक पहुंच जाए और अपने सवाल व सुझाव कॉमेंट बॉक्स में टाइप करें जिसका जवाब आपको जल्द ही मिल जाए।
धन्यवाद मित्रो
आपका
expert24ctgoldandsilver
















0 Comments